Sawan Akhri Somvar 2021: सावन के आखिरी सोमवार में ग्रहण योग, इस राशि पर बुरा असर | Boldsky

2021-08-15 174

Last Monday of Sawan (Last Sawan Somwar 2021 Date) The month of Sawan is going on. According to the Panchang, August 16, 2021 is the last Monday of Sawan. The month of Sawan is ending on 22nd August. The month of Sawan is considered very sacred and special from the religious point of view. Grahan Yoga is being formed in Scorpio on the last Monday of Sawan. The effect of eclipse yoga is on all the zodiac signs, but the people of Scorpio will be more affected by this yoga. When the Moon comes in contact with Ketu, the qualities of the Moon get destroyed, that is, the Moon suffers. Due to the affliction of Moon, the person starts getting mental, stress, unknown fear, bad thoughts etc. Therefore, efforts should be made to remove its inauspiciousness.

सावन का आखिरी सोमवार (Last Sawan Somwar 2021 Date ) सावन का महीना चल रहा है. पंचांग के अनुसार 16 अगस्त 2021 को सावन का आखिरी सोमवार है. सावन का महीना 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है. सावन का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पवित्र और विशेष माना गया है. ग्रहण योग सावन के आखिरी सोमवार पर वृश्चिक राशि में बन रहा है. ग्रहण योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है, लेकिन वृश्चिक राशि वाले इस योग से अधिक प्रभावित होंगे. चंद्रमा जब केतु के संपर्क में आता है तो चंद्रमा के गुण नष्ट हो जाते हैं यानी चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. चंद्रमा के पीड़ित होने से व्यक्ति को मानसिक, तनाव, अज्ञात भय, मन में बुरे विचार आदि आने लगते हैं. इसलिए इसकी अशुभता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.

#SawanAkhriSomvar2021

Videos similaires